Traffic Alert : सावधान रहें.. सोमवार को बैतूल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बड़ा बदलाव

लोकसभा चुनाव के लिए जेएच कालेज से होगा मतदान सामग्री का वितरण,मार्ग पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी

Traffic Alert : बैतूल। बैतूल के लोगों को सोमवार के लिए ट्रैफिक में किए गए बदलाव के चलते सावधान रहना होगा। लोकसभा चुनाव के लिए साेमवार को जेएच कालेज से मतदान दलों को सामग्री का वितरण करने के बाद रवाना किया जाएगा। इसके चलते शहर में टैफिक व्यवस्था में भारी फेरबदल किया गया है। रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जेएच कालेज स्थित मतदान सामग्री के वितरण स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन, पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद भी उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण के कारण सोमवार छह मई को जेएच कालेज मार्ग पर यातायात एवं दुकानें, बाजार प्रतिबंधित रहेगे। ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। ताप्ती क्लब (टेनिस कोर्ट) पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाईल, सेक्टर पुलिस मोबाईल, मतदान दल एवं मतदान सामग्री वितरण में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों के वाहनों की चार पहिया वाहन पार्किंग होगी।

गायत्री शक्ति पीठ प्रांगण में सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाईल, सेक्टर पुलिस मोबाईल, मतदान दल एवं मतदान सामग्री वितरण में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों के चार पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जेएच कालेज सरकारी आवास प्रांगण में सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाईल, सेक्टर पुलिस मोबाईल, मतदान दल एवं मतदान सामग्री वितरण में लगे अधिकारियों/कर्मचारियाें के दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इन मार्गों से होगी आवाजाही:

आमला, हमलापुर, खंडारा की ओर से आने वाले वाहन को कालेज चौक से होते हुए शहर के गंज क्षेत्र एवं कोठी बाजार क्षेत्र जाना चाहे वो वाहन परिवर्तित मार्ग हमलापुर चौक से खंजनपुर दादाजी धुनीवाले मंदिर मार्ग होते हुए जा सकेंगें। चक्कर रोड एवं रानीपुर रोड से गणेश चौक होकर गंज क्षेत्र जाने वाले वाहनों का परिवर्तित मार्ग साई मंदिर के सामने वाले रोड से लल्ली चौक होते हुए जा सकेंगें। हमलापुर, खंडारा, आमला की ओर जाने वाले वाहन खंजनपुर होते हुए जा सकेंगे।

  • गुप्ता माल गंज क्षेत्र बी.एस.एन.एल ऑफिस के सामने वाली रोड से होकर कोठी बाजार क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन परिवर्तित मार्ग हाउसिंग बोर्ड कालानी से रेनबसेरा चौक होते हुए जा सकेंगे।
  • गेंदा चौक एवं गंज क्षेत्र से आने वाले सभी प्रकार के वाहन अम्बेडकर चौक से जिला चिकित्सालय के सामने से मुल्ला पेट्रोल पम्प, लल्ली चौक, से होते हुए थाना चौक होते हुए जा सकेंगें।
  • गंज क्षेत्र से बाबू चौक, आभाश्री होटल की ओर से होते हुए कालेज चौक होकर जाने वाले वाहन परिवर्तित मार्ग श्रीकृष्ण होटल के पास वाली सडक़ से होते हुए गुप्ता माल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी की ओर से रैन बसेरा रोड   से होते हुए जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button