HSRP News : परिवहन विभाग ने लगाया शिविर, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए 225 पंजीयन हुए

आरटीओ अनुराग शुक्ला की पहल पर वाहन मालिकों को मिली विशेष सुविधा

HSRP News : बैतूल। उच्च न्यायालय के आदेश पर एक अप्रैल 2019 के पूर्व के पंजीकृत वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए वाहन मालिक पंजीयन करा रहे हैं और नंबर प्लेट प्राप्त होने पर अपने वाहन में लगा भी रहे हैं। बैतूल में जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला ने सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाई जा सके इसके लिए शनिवार को पंजीयन शिविर भी लगवाया।

जयवंती हाक्सर महाविद्यालय बैतूल में शनिवार को परिवहन विभाग बैतूल द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट जागरूकता अभियान के तहत लगाए गए शिविर में आमजन को एचएसआरपी नंबर प्लेट अपने वाहनों में लगाये जाने संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। शिविर में ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लगभग 225 एचएसआरपी के आवेदन किये गए। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट जिन वाहनों में नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना देना होगा।वाहन मालिकों को इस परेशानी से बचाने के लिए पंजीयन शिविर लगाया गया। शिविर में बैतूल जिले के समस्त वाहन डीलरों के द्वारा आवेदन का पंजीयन किया गया है। पंजीयन के बाद उन्हें जल्द ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट प्राप्त हो जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला ने बताया कि एक अप्रैल 2019 के पूर्व के पंजीकृत वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर याचिका के विरुद्ध न्यायालय द्वारा एक अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए तीन फरवरी 2024 को जयवंती हाक्सर महाविद्यालय में एचएसआरपी के लिए कैंप आयोजित किया गया। इसमें वाहन मालिकों ने अपने वाहन का पंजीयन कराया। पंजीयन के साथ उनसे अपने वाहन मेक के अनुसार ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कराया गया है। डीलर द्वारा उन्हें तिथि दी गई है और नंबर प्लेट लगवाने के लिए निर्धारित तिथि पर संबंधित डीलर के पास जाना होगा। श्री शुक्ला ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि जुर्माना की कार्रवाई से बचने के लिए अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जल्द लगवाएं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल एक करोड़ 74 लाख वाहन हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की सख्ती के बाद भी प्रदेश में अभी 60 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाए हैं। इनमें लगभग 15 लाख वाहन मालिक ऐसे हैं, जिन्होंने प्लेट लगवाने के लिए आनलाइन बुकिंग की है।हाई कोर्ट ने 15 जनवरी तक सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने, चार पहिया वाहन चालक और सवारी के लिए सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चालक एवं सवारी के लिए हेलमेट लगाने का सौ प्रतिशत पालन कराने के लिए परिवहन विभाग को कहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button