Hanuman janmotsav: बैतूलबाजार के प्राचीन हनुमान मंदिर में उमड़े भक्त, सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ भंडारा

Hanuman janmotsav: बैतूल। धार्मिक नगर बैतूलबाजार में श्री हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धाभाव से मनाया गया।

नगर के प्रमुख चौक चौकीपुरा में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन किए गए। मंदिर को आकर्षक विद्युत रोशनी और फूलों से सजाया गया। सुबह से पूजन करने के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगने लगा था।

चौकीपुरा के रामायण मंडल के द्वारा मंदिर के सामने ही सुंदरकांड का पाठ किया गया। सुंदरकांड पाठ के समापन पर हवन कर सभी भक्तों के द्वारा आहुति डाली गईं और सभी की सुख समृद्धि की भगवान से प्रार्थना की गई। इसके उपरांत आरती कर भंडारा प्रसादी का वितरण प्रारंभ किया गया।

 

 

दोपहर तीन बजे से प्रारंभ हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। चौकीपुरा के प्रमुख चौक पर स्थित हनुमान मंदिर के संबंध में सेवानिवृत्त शिक्षक शिवनाथ वर्मा ने बताया कि अति प्राचीन होने के साथ ही यह जाग्रत स्थान है। यहां पर भगवान श्री हनुमान को सिंदूर चढ़ाने मात्र से ही कष्टों का निवारण हो जाता है।

बैतूलबाजार नगर में श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुरूआत भी चौकीपुरा के इसी हनुमान मंदिर से की गई थी। वर्षाें पूर्व चौकीपुरा के युवाओं की पहल पर सभी लोगों ने भंडारे के आयोजन में सहयोग प्रदान किया और उसके बाद से अब तक बड़े स्तर पर भंडारा सभी के सहयोग से किया जा रहा है।

इस भंडारे में प्रसादी बनाने के लिए चौकीपुरा क्षेत्र में निवास करने वाली महिलाएं एक दिन पूर्व से ही सेवादान करने के लिए पहुंच जाती हैं। शाम तक भंडारा प्रसादी का निर्माण सहयोग से होता है और भक्तों को वितरण भी भक्तिभाव के साथ किया जाता है।

 

 

 

 

इस बार श्री हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को था और इसी दिन बैतूलबाजार का साप्ताहिक बाजार भी लगाया जाता है। इससे भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने वाले भक्तों की संख्या दो गुना हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button