Crime News : जादुई केमिकल से एक नोट के चार बनाने का झांसा देने वाले दो गिरफ्तार

बैतूल जिले के ग्राम जामूढाना का शातिर बदमाश अपने साथी के साथ दे रहा था लोगों को झांसा

Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शातिर बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की राजधानी में जादुई केमिकल से एक नोट के चार बनाने का झांसा देकर चाइल्ड लाइन में काम करने वाले युवक से 1.63 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त केमिकल के दो डिब्बे, एक केमिकल शीशी, सीरींज के साथ इंजेक्शन, एक आयरन, एक काले रंग के कागज की गड्डी, दो मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड और दोपहिया वाहन जब्त किया है।

Shiv Baraat : भोले की बरात में जमकर झूमे भक्त, मंदिर में हुआ विवाह

आरोपियों के द्वारा अन्य लोगों से भी लाखों रूपये की ठगी करने की जानकारी सामने आई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी त्रिलोचन राउत गिरिबंधा थाना आली पोस्ट आली जिला केंद्रापाड़ा ओडिशा और अजाब राव पिता गुलाब राव उम्र 35 साल निवासी जामू ढ़ाना पोस्ट बोरगांव थाना झल्लार जिला बैतूल  मध्यप्रदेश के द्वारा रायपुर के माना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धरमपुरा निवासी ललित साहू के साथ ठगी की थी।

ललित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह महिला बाल विकास के चाइल्ड लाइन सेंटर में काल आपरेटर के रूप में काम करता है। उसे किसी ने बताया था कि बागबाहरा में दो लोग जादुई केमिकल से एक नोट को चार गुना बना देते हैं। जादुई केमिकल में कागज को डुबोने से वह नोट में बदल जाता है। इसकी जानकारी मिलने पर ललित साहू ने उनसे संपर्क किया तो दोनों ने उसे झांसे में ले लिया। पहले उससे एक लाख रुपये मांगे गए जिन्हें चार गुना करने का झांसा दिया गया। इसके बाद 63 हजार रुपये की मांग और की गई। इसके बाद दोनों गायब हो गए।

ठगी का शिकार होने के बाद ललित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने रूपये ट्रांसर्फर करने के लिए जिन मोबाइल नंबरों का उपयोग किया गया था उनकी जानकारी जुटाई और आरोपियों को कमल विहार क्षेत्र के पास से पकड़ लिया। पुलिस के द्वारा दोनों से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है जिससे ठगी के और कई खुलासे होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button