Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा का लाभ उठा रहे बैतूल वासी,  20 दिन में 178 यात्रियों ने किया सफर 

Vande Bharat Express:बैतूल। इंदौर से नागपुर के बीच जिस उम्मीद से वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई थी वह अपेक्षा पर खरी उतर रही है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को इंदौर से नागपुर के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस में अच्छा ट्रैफिक मिलने का भरोसा दिलाया गया था। इसके बाद ही उनके द्वारा परीक्षण कराकर ट्रेन को शुरू कराया गया। अब वंदे भारत से सफर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बैतूल स्टेशन से ही प्रतिदिन 18 से 20 यात्री नागपुर, इंदौर, भोपाल का सफर कर रहे हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह में  ही 178 यात्रियों से रेलवे को 85 हजार 250 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। ऑनलाइन बुकिंग करने वाले यात्रियों की संख्या देखे तो अप और डाउन में ट्रेन में 25 से 30 यात्री यात्रा कर रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस में बैतूल से सबसे अधिक इंदौर, भोपाल और नागपुर का सफर करने वाले यात्री हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सुविधा इंदौर से नागपुर के लिए मिलना और बैतूल में स्टापेज होना बड़ी खुश किस्मती है।
बैतूल रेलवे स्टेशन के काउंटर से प्रतिदिन 10 से 15 यात्रियों द्वारा टिकट लेकर यात्रा की जा रही है। इसके अलावा आन लाइन बुकिंग कर लोग यात्रा कर रहे हैं। नवंबर माह में मात्र 20 दिन में 178 यात्रियों ने स्टेशन से टिकट लेकर सफर किया। दीपावली के एक दिन पहले वंदे भारत एक्सप्रेस से 15 यात्रियों ने  टिकट ली।
बैतूल स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट लेने के साथ यात्री ऑनलाइन भी बुकिंग करवाकर यात्रा कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जितने लोग टिकट काउंटर से टिकट ले रहे हैं, उससे अधिक ऑनलाइन बुकिंग करवाकर यात्रा कर रहे हैं। 20 नवंबर को बैतूल स्टेशन से टिकट लेकर 21 यात्रियों ने इंदौर, भोपाल, नागपुर का सफर किया। इस दौरान रेलवे को 21 हजार 325 रुपए का राजस्व मिला।
 रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार का किराया थर्ड एसी के बराबर ही है। इस कारण यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। आने वाले दिनों में ट्रेन में यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी। हालांकि वर्तमान में नागपुर जाने वालो से अधिक इंदौर और भोपाल जाने वाले यात्रियों की संख्या है।
इस ट्रेन को शुरू करने के लिए रेल यात्रियों की ओर से नईदुनिया/ नवदुनिया के संवाद कार्यक्रम में रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी। इसके बाद सांसद डीडी उईके और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने विशेष प्रयास कर बैतूल स्टेशन पर इसका स्टापेज कराया है। बैतूल जिले के लोगों के लिए इस ट्रेन के शुरू होने और स्टापेज से बड़ी सुविधा मिल गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button