Pilgrimage to Amarnaath : 29 जून से शुरू होगी बाबा अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा जाने वाले श्रद्धालु भक्तों ने करवाया मेडिकल


Pilgrimage to Amarnaath : बैतूल। इस वर्ष आगामी 29 जून से बाबा अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। अमरनाथ यात्रा सेवा समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस बार 52 दिन की यात्रा 19 अगस्त तक संपन्न होगी। 15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। पवित्र गुफा से बाबा की आरती का लाइव प्रसारण जुलाई के महीने में होगा। यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे।

अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के पंजाब राव गायकवाड़ व शैलेंद्र बिहारीया ने बताया कि अमरनाथ यात्रा को लेकर ओम सेवादार भंडारा दिल्ली के चंदन ग्रोवर ठाकुर व युधिष्ठिर काले शर्मा बैतूल पहुंचे, जिन्होंने यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अमरनाथ यात्रा जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने अपना मेडिकल करवाया। मेडिकल के लिए साइन बोर्ड द्वारा अधिकृत डॉ. रानू वर्मा द्वारा अमरनाथ यात्रियों का मेडिकल किया जा रहा है। इस अवसर पर पंजाब राव गायकवाड़, शैलेंद्र बिहारिया, महेश वागद्रे, सुनील पाल, उमेश धोटे, सुशील पांडे, गोपी परते, नितिन बारस्कर, प्रकाश बंजारे, सुमित टिकारे, रिंकू टिकारे आदि अमरनाथ श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

 यात्रा में शामिल होने के यह है नियम

आप रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराए या ऑफलाइन (बैंक से) दोनो के लिए सबसे पहले मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा। मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए 2024 का सीएचसी फॉर्म और 1 पासपोर्ट साइज फ़ोटो लगेगा। मेडिकल सर्टिफिकेट अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा जारी अधिकृत हॉस्पिटल एवं डॉक्टर्स की सूची देखकर अपने जिले के डॉक्टर्स से बनवाना है।

ऑफलाइन बैंक से रेजिस्ट्रेशन करवाना है तो अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और 3 पासपोर्ट साइज फ़ोटो श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा जारी अधिकृत बैंक जाना है जहां 120 रू शुल्क लगेगा और रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा। ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करवाना है तो JKSASB जेके एसए एसबी साइट पर जाकर जानकारी भरनी पड़ेगी। मेडिकल सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज फ़ोटो का पीडीएफ बनाकर अपलोड करना पड़ेगा। 220 रू ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button